मुख्य समाचारविदेश

टेस्ट क्रिकेट में पाक का रुख नकारात्मक रू अकमल

लाहौर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को मेजमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले टीम के रुख पर सवाल उठाये हैं। अकमल ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम का रुख नकारात्मक है और इसी से । उसके नुकसान हो रहा है। पाक टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज का दूसरा भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। अकमल ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी पिचें तैयार करने की जरूरत है जो गेंदबाजों का मनोबल बढ़ा सके।
अकमल ने कहा हम जो पिच तैयार कर रहे हैं उसे देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में पाक का रवैया काफी नकारात्मक रहा है। हमने पिछले सात घरेलू टेस्ट में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों का इस्तेमाल किया था पर हमारे गेंदबाजों को कुछ आत्मविश्वास देना जरुरी है इसके लिए उनके अनुकूल भी कुछ होना चाहिये।
गौरतब है कि पाक को गत वर्ष घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम घरेलू धरती पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। आजम की कप्तानी वाली इस टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस क्रिकेटर ने कहा कि पाक को घास वाली विकेटों पर खेलने पर विचार करना चाहिए क्योंकि उनके तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड की तुलना में तेज हैं।