सीएयू में व्याप्त भ्रष्टाचार, राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों और वहां के खिलाड़ियों की उपेक्षा का लगाया आरोप
देहरादून
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) मे व्याप्त भ्रष्टाचार और राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों और वहां के खिलाड़ियों की उपेक्षा करने, वहां एक भी क्रिकेट कैम्प आयोजित न करने पर सीएयू दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की है कि यौन शोषण के आरोपित नरेंद्र शाह की जमानत को हाईकोर्ट मंे चुनौती दी जाए और उसके साथ ही मामले को दबाने वाले अन्य पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि सीएयू के तमाम वित्तीय भ्रष्टाचार की भी जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर यूकेडी महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर छात्राओं के यौन शोषण में कोच नरेंद्र शाह के साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन (यूएसएफ) के संयोजक सोमेश बुड़ाकोटी और लूशुन टोडरिया ने कहा कि क्रिकेट एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राज्य के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है और राज्य के कई प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हो रही है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।