महाविद्यालय ने पौधारोपण कर हरेला पर्व में किया प्रतिभाग
हरिद्वार ——
हरेला पर्व पर चमनलाल महाविद्यालय लंढौरा के आइक्यूएसी सेल की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ ही छात्र छात्राओं के घरों में भी पौधे लगवाए गए। छात्र छात्राओं ने अपने घरों के आसपास पौधारोपण कर हरेला पर्व में प्रतिभाग किया।
आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल हरित, प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय और आइक्यूएसी सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ दीपा अग्रवाल के निर्देशन में परिसर में पौधारोपण किया गया।छात्र छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जोड़ा गया तथा सभी छात्र छात्राओं से अपने -अपने घरों में पौधारोपण करने की अपील की गई। जिसके बाद अनेक छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों के आसपास पौधारोपण किया। इस अवसर पर आई क्यू ए सी सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ दीपा अग्रवाल, डॉ ऋचा चौहान, डॉ नवीन त्यागी, तरुण कुमार गुप्ता, मोहम्मद इरफान,अपर्णा शर्मा कुलदीप कुमार, दिनेश त्यागी निशिथ कुमार, दिनेश कौशिक विपुल सिंह और सूर्यकांत शर्मा आदि मौजूद थे।