उत्तराखण्डमुख्य समाचार

टीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान

रुड़की

  सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत खाद्य सामग्री की किट दी गई। मिल जुलकर टीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया। सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को बदलने का काम कर रहे है। योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचा रही है। देश को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षय रोग से मुक्त देश का आह्वान प्रधानमंत्री ने किया है। पूरा देश इस आह्वान को मिशन के रूप में लेते हुए कार्य करेगा। जल्द ही देश से टीबी पूरी तरह समाप्त होगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि देश टीबी मुक्त हो इस दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कोरोना काल में डॉक्टरों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बिना भेदभाव पूरे देश में काम कर रही है। राज्यसभा सांसद ने पांच टीबी रोगियों को गोद लिया। कार्यक्रम में 48 रोगियों को खाद्य सामग्री की किट बाटी गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, कार्यवाहक सीएमएस डॉ. राजकेश पांडेय, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज नवानी, दिव्यांशु, विजय रावत, पूनम, वीरेंद्र गुप्ता, अनूप राणा, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।