उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विजेता को एक लाख और उपविजेता को दिया जाएगा 50 हजार का कैश प्राइज

देहरादून

दून स्थित उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के कार्यालय, अपर नत्थनपुर, इंद्रप्रस्थ कलोनी, नेहरूग्राम में एसोसिएशन के सचिव व टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट) और आयोजक फ्रेंड्स क्लब टूर्नामेंट कमेटी के सचिव कमल जगाती ने बताया कि कई वर्षो के बाद पुनः ऑल इंडिया प्राइज मनी डेढ़ लाख नाइन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्टूबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कमल जगाती ने बताया कि जिसमें विजेता को एक लाख और उपविजेता को 50 हजार का कैश प्राइज दिया जाएगा, जिसमंे समस्त भारत से आर्मी, क्लब, एकेडमी की बेहतरीन टीमें प्रतिभाग कर रही है, जिसमंे टीमों को बेहतरीन सुविधा प्रदान की जाएगी और प्रतियोगिता बागेश्वर के फुटबाल ग्राउंड मे आयोजन होगा जिसमे दर्शकों की भारी भीड़ रहती है, वहीं समस्त बागेश्वर की जनता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव और टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन कई वर्षो से बेहतरीन रेफरियो का सहयोग रहा है। इस वर्ष भी हमें उम्मीद और आशा है की 30 अक्टूबर से भव्य आयोजन होगा और किसी भी टीम को अगर अपनी एंट्री करानी है तो तुरंत आयोजक सचिव कमल जगाती के फोन नंबर 9411131550 और 9319895526 पर अपनी टीम की एंट्री करें और लास्ट डेट 20 अक्टूबर है टीम के लिए प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मनोज कपकोटी, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह,सचिव कमल जगाती, सह सचिव दीपक बाफिला, मैच कमीशनर किशन सोनी, मैनेजर रमेश चंद्र तिवारी,सह मैनेजर जीवन जोशी, कोषाध्यक्ष नवीन साह, मीडिया प्रभारी महेश पंत एवं उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के रेफरी नरेन्द्र नंदा, अमन जखमोला, सुशील रावत, सुरेन्द्र रावत, योगेंद्र पटवाल, अंशुल बिष्ट, प्रकाश रूनी आदि का शामिल होंगे।