खैर की लकड़ी चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
ऋषिकेश
लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र से खैर के पेड़ को काटकर लकड़ी चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बड़कोट वन रेंज की ओर से एक तहरीर 30 सितंबर को दी गई। इसमें बताया कि कुछ लोगों ने आरक्षित वन क्षेत्र से हाईवे किनारे स्थित खैर का पेड़ काटकर लकड़ी चोरी कर ली है। पुलिस ने 26 भारतीय वन अधिनियम सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया। मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ एक लोडर वाहन को लालतप्पड़ के बालकुंवारी चौक पर चेकिंग के लिए रोका। इसमें खैर की लकड़ी के नौ नग बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी मौसम अली पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम हलजौरा थाना भगवानपुर, हरिद्वार को मौके से गिरफ्तार किया। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।