उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

अवैध तमंचे, कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

रुड़की

कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल सिपाही दिगंबर सिंह के साथ रविवार रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लक्सरी निवासी शाहरुख पुत्र मुराद अली को 12 बोर के जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। उधर, दरोगा नरेंद्र सिंह तोमर, सिपाही विरेंद्र सिंह व गंगा सिंह ने जुल्फिकार पुत्र खलील निवासी खड़ंजा को 315 बोर के तमंचे और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरोगा लोकपाल परमार, सिपाही विनोद कुंडलिया व अजीत तोमर ने खड़ंजा के अनस पुत्र नसीम को 315 बोर के तमंचे और एक कारतूस के साथ पकड़ा है।