मेयर ने बच्चों को दिए गर्म कपड़े
रुड़की। मतलबपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मेयर गौरव गोयल ने दो सौ बच्चों को गर्म जर्सियां वितरित की। कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनका समय-समय पर प्रोत्साहन करते रहना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि मेयर गौरव गोयल कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में लगातार सेवा के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से कोरोना काल के चलते पढ़ाई प्रभावित रही। अब स्कूलों में पढ़ाई आरंभ हो चुकी है। इस अवसर पर अविनाश त्यागी, रवींद्र राणा, रजनीश गुप्ता, मनोज कश्यप, आत्मा राम, तेजपाल, मनीराम, सतीश कुमार, तेलूराम, अनुज सैनी, सचिन कुमार, प्रभात कुमार, रवि कुमार, अभिषेक सैनी, अमर अली, सरिता गोयल, पूनम कश्यप, मधुश्री, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।