उत्तराखण्ड

रैली की सफलता को जनसंपर्क किया

रुड़की।  देहरादून में होने गुरुवार को होने वाली कांग्रेस की विजय सम्मान रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बैठक की। पार्टी नेता प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सैनी ने बिझौली, शेरपुर, कल्याणपुर माजरा, आसफ नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने बताया कि लगभग 80 गाड़ियां और तीन बसें लेकर जाएंगे। जनसंपर्क अभियान में डॉ. राजेंद्र सैनी, सुभाष सैनी, मुर्तजा, डॉ. हारून, चौधरी आजाद, महेंद्र सिंह प्रधान, यशवीर सिंह, अभिषेक प्रधान, अमित कुंवर, बॉबी सैनी, राजेंद्र चौधरी, सतपाल धीमान, धर्मपाल सैनी, त्रिवेंद्र, बिटटू, सुलेमान, डॉ. शहजाद, मुनव्वर आलम, निर्भय शुक्ला, अजय मित्तल आदि मौजूद रहे।