उत्तराखण्ड

पॉक्सो अधिनियम में वांछित आरोपी सहित दो दबोचे

हरिद्वार

थाना कनखल पुलिस ने सट्टा पर्चा व नकदी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी व जुआ सट्टा आदि गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने बैरागी कैंप में छापामारी कर राजेंद्र कुमार निवासी बैरागी कैंप को सट्टा पर्चा व 1030 रूपए की नकदी सहित दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मुकद्मे मे फरार चल रहे ब्रह्मदेव को निवासी बजरी वाला बैरागी कैंप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमलता, कॉन्स्टेबल बलवंत, उमेद सिंह, सुल्तान व संजय राणा शामिल रहें।