उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चोरों ने बंद घर खंगाला, नकदी-जेवर गायब

देहरादून

कैंट क्षेत्र में एक बंद घर में घुसे चोरों ने नकदी, सोने चांदी के जेवर चुरा लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आफताब आलम निवासी नरेंद्र विहार कोलागढ़ रोड ने तहरीर दी कि वो 23 मार्च को परिवार के साथ बिजनौर गए थे। 26 मार्च को जब वो घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा था। पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने अलमारी और बिस्तर के अंदर सामान की जांच की तो 24 हजार रुपये नकद, करीब आठ तोला सोने के जेवर, अंगूठी, कंगन, चांदी आदि गायब मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।