मुख्य समाचार

पीएचसी थानो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग

ऋषिकेश। थानो में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्होंने सीएम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो को उच्चीकृत करने और 10 बेड उपलब्ध करवाने की मांग की। गुरुवार को थानो स्थित ग्राम सुधार महिला एवं पुरुष विकास समिति के सदस्यों ने एसडीएम डोईवाला के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। समिति सदस्यों ने कहा कि थानो में वर्ष 1939 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। यह स्वास्थ्य केंद्र अभी तक उसी अवस्था में चल रहा है। 15 ग्राम सभाओं के अंतर्गत 60 गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी इसी स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोगों को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में जाने के लिए भारी परेशानियां उठानी पड़ती है। उन्होंने थानो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करने और 10 बेड की सुविधा की सुनिश्चित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में समिति संरक्षक विरेंद्र सिंह कृषाली, धर्म सिंह कृषाली, सत्येंद्र मोहन बहुगुणा, लक्ष्मी देवी, मेहर सिंह, शैला देवी, जयपाल सिंह नेगी, मुन्नी बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।