शिक्षण शिविर के समापन पर विधायक रवि बहादुर ने स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
हरिद्वार
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़मीरपुर में आयोजित शिक्षण शिविर के समापन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथी विधायक रवि बहादुर ने स्वयंसेवियों व बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। समाज और देश की तरक्की के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। शैक्षिक व खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए। इसके लिए उनकी और से सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी। परियोजना प्रबंधक बालकराम राजपूत और आशा डोभाल ने बताया कि कार्यक्रम बहादराबाद प्रखण्ड के 52 गाँवों के स्वयंसवियों के प्रोत्साहन व प्रमाण पत्र वितरण हेतु आयोजित किया गया था। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत मई, जून में 91 स्वयवसेवियों द्वारा 740 बच्चों के साथ शिक्षण शिविर संचालित किये गये । इसके परिणाम स्वरुप बच्चों के शैक्षणिक स्तर में लगभग 50 फीसदी की प्रगति हुई है। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी बाल विकास सुलेखा सहगल, रविकुमार, नीरज चौहान, मोहम्मद असगर अली, राहुल कुमार, बसंत कुमार, नेहा, गौतम कुमार, अमित कुमार, अमरपाल, जुनैद राणा, जोनी राजौर, कृतिक बिरला आदि उपस्थित रहे।