चोरों ने बनाया एक कार को तीन बार निशाना
रुड़की।हाईवे पर सर्विस लेन के निकट बने मकान के बाहर खड़ी एक कार को एक सप्ताह के भीतर चोरों ने तीन बार निशाना बनाया। इस बार चोर कार के तीनों टायर चोरी कर ले गए। लिब्बरहेड़ी के मूल निवासी शमशेर अली कोतवाली की ओर से आने वाली सर्विस लेन के पास हाईवे पर सेनेटरी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने ऊपर मकान भी बना रखा है। अपनी कार को वह दुकान के बाहर खड़ी करते हैं। एक सप्ताह पहले कोई उनकी कार में लगे टायरों के व्हील कवर चोरी कर ले गया था। उन्होंने कार को सुरक्षित रखने के लिए उसके लिए कवर खरीदा। चार दिन बाद कार का वह कवर भी चोरी कर लिया गया। इसके बाद मंगलवार की रात तीन टायर चोरी कर लिए।