विहिप ने की कन्हैया के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग
रुड़की
उदयपुर राजस्थान में हुई कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर क्षेत्र में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही कस्बे में स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर के समीप इकठ्ठा होकर पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई। सोमवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंदिर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने मुख्य बाजार होते हुए तहसील तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद तहसील मुख्य गेट पर आरोपियों का पुतला दहन किया गया। कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इस अवसर पर अंकुश पंडित, संजय बजरंगी, भगवती प्रसाद, आकाश कुमार, विजेंद्र सैनी, सचिन कश्यप, बाबी प्रजापति, विनोद कुमार, राजेश कुमार, सोनू, सुनील पंडित, आकाश, हिमांशु, रोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।