विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हुई पाकिस्तान
दुबई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम इस साल होने वाली विश्व टेस्ट चौंपियनशिप से बाहर हो गई है। आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में पाक के 38.46 फीसदी अंक है और वह सांतवे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में अगर पाक टीम अब अपने आने वाले सभी मैच भी जीत ले तो भी उसके कुल 42.85 फीसदी अंक होंगे और ये टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर्याप्त नहीं रहेगा। वहीं पाक के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी टेस्ट चौंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के 26.67 अंक फीसदी अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश की टीम 11.11 अंक फीसदी अंक लेकर नौवे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 78.57 फीसदी अंकर लेकर पहले स्थान पर कायम है और उसका विश्व टेस्ट चौंपियनशिप में पहुंचना तकरीबन तय है। वहीं विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरा फाइनलिस्ट बनने के लिए भारत श्रीलंका दक्षिण-अफ्रीका इंग्लैंड और वेस्टइंडिज के बीच मुकाबला है। इससे भारतीय टीम अन्य टीमों के मुकाबले आगे है। भारतीय टीम 58.93 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं अंक तालिका में अभी श्रीलंका तीसरे दक्षिण-अफ्रीका चौथे इंग्लैंड पांचवे और वेस्टइंडिज छठे स्थान पर मौजूद है। भारत को टेस्ट चौंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू धरती पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करे तो उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं और बढ़ जाएंगी।