उत्तराखण्डमुख्य समाचार

डीडीसीए निदेशक श्याम बोले ऋषभ तेजी से उबर रहे

देहरादून 

दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि सड़क हादसे में घायल विकेटीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब ठीक हैं और उनका मनोबल बना हुआ है। डीडीसीए निदेश श्याम ऋषभ को देखने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने इस क्रिकेटर का हाल जाना। उन्होंने कहा कि ऋषभ ने बताया कि एक गढ्डे से बचते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकरायी थी। उनका इलाज अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही जारी है और उन्हें अभी दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। उनके माथे पर प्लास्टिक सर्जरी हुई है और वे बीसीसीआई के डाक्टरों की निगरानी में बने हुए हैं। श्याम ने ऋषभ के परिजनों से भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं केवल उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आया हूं। बीसीसीआई ही उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहतर जानकारी देगी ऋषभ मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह है। यह अच्छा है कि वह तेजी से उबर रहे है पर अभी आईसीयू में ही हैं।
गौरतलब है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज 30 दिसंबर की तड़के सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें उनकी कार पूरी तरह से जल गयी और वह कांच तोड़कर निकले। इस दौरान उन्हें माथे हाथ पीठ और पैर में गंभीर चोट आयी। श्याम ने कहा पंत के इलाज के भविष्य की योजना बीसीसीआई द्वारा तय की जायेगी। इस बारे में फैसला करने के लिए बीसीसीआई ही अधिकृत है। मैं सद्भावना के तौर पर यहां आया हूं। ऋषभ हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह है। मैं यहां उसका मनोबल बढ़ाने आया हूं।