उत्तराखण्ड

प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में बाल मेले की भूमिका अहम: डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि बाल मेले बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक मंच है। जिससे बच्चों की प्रतिभा तो निखरती ही है साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह बात उन्होंने कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक बाल मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में बाल मेला रंगारंग सांस्कृतिक एवं पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगित के साथ संपन्न हो गई। बाल मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष कैलाश अंडोला व संचालन रेनू व महेश पांडेय ने किया। इस मौके पर सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, अपर्णा कांडपाल कमलेश उपाध्याय, राखी राज, गौरव पंत , डॉ. भगवती धपोला, डॉ. बीसी तिवारी तथा विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण नयाल, नवीन धामी ,सचिन बिष्ट ,हिमांशु चौबे, ममता रावल, प्रकाश धपोला, मोहन कुंवर, चंपा पांडे आदि मौजूद थे।