उत्तराखण्ड

तीर्थ यात्रियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में नशा मुक्ति अभियान के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने तीर्थ यात्रियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब और चरस आदि से दूर रहने की अपील की। पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी नंदा बल्लभ तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक जोशी ने तीर्थ यात्रियों को बताया कि नशीले पदार्थों की लत में पड़कर युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। यहां भुवन चंद्र, मंजू देवी, तनु, पीयूष सोराड़ी, अंशु, गौरव सिंह, रेखा जोशी आदि रहे।