गोकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार, दो फरार
हरिद्वार
पथरी पुलिस और गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस की भनक लगते ही दो लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। मौके से 210 किलो मांस और उपकरण बरमाद किए गए हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि गांव ऐथल बुजुर्ग में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की, तो आरोपियों को पुलिस टीम की भनक लग गई। वह आनन फानन में इधर उधर को भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सईद हसन पुत्र अलीहसन, गुलसनोवर पुत्र रुस्तम निवासी ऐथल बुजुर्ग व मुनीर पुत्र नजीर निवासी गादारोना कोतवाली मंगलौर बताया। पुलिस की भनक लगते ही मौके से भागे दो अन्य साथियों के नाम सरफराज पुत्र इमामुद्दीन व जाहुल निवासी ऐथल बताया है। पुलिस को मौके से मांस और चार गोवंशीय पशु, गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मांस के सैंपल फॉरेन्सिक लैब में भेज दिए हैं। बाकी मांस को खेतों में गड्ढा खोदकर दबाया गया है। पांचों व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोग भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।