हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े स्मैक तस्करी के दो आरोपी
हरिद्वार
ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से स्मैक बरामद की। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि गंगनहर पटरी पर पुलिस टीम को देखकर एक युवक भागने लगा। युवक को पकड़कर तलाशी ली, उसके कब्जे से 6.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समून निवासी मोहल्ला पांवधोई बताया। आरोपी के कब्जे से छह सौ रुपये भी बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिन पूर्व स्मैक बेचने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय नागरिकों ने उसकी पिटाई कर दी थी।