उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

आंदोलनकारी भावना पांडे बसपा में शामिल, लड़ेगी चुनाव

हरिद्वार

हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारी में जुटी राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने शुक्रवार को विधिवत तौर पर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी ने हरिद्वार सीट से उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। शिवालिक नगर स्थित बसपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हुआ। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने भावना पांडे को पार्टी की सदस्य दिलाई। भावना पांडे ने कहा कि दलित समाज का हमेशा शोषण किया जाता है। दावा किया कि हरिद्वार सीट बसपा के खाते में जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा डराकर दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी ज्वाइन करवा रही है।