उत्तराखण्ड

4 किग्रा चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

चम्पावत। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने चार किलोग्राम चरस के साथ दो नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को बनबसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सीमा के पास लामापुल के समीप दो नेपाली मूल की महिलाओं को जाते देखा। शक के आधार पर महिला पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से चार किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी महिलाओं की पहचान गोमा धर्मीमगर निवासी जिला धौरपाटन, नेपाल और कमला मगर निवासी नगरपालिका नं-3 नेपाल के रूप में हुई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने चरस की खेप नेपाल से भारत के यूएस नगर स्थित नानकमत्ता तक ले जाने की बात कही। कहा कि किसी तीसरे व्यक्ति से डील के बाद चरस सीमा पार करके भारत लाई जा रही थी। दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए टीम को दस हजार इनाम देन की घोषणा की है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल : नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन टीम में सीओ विवेक सिंह कुटियाल, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, गोविंद टम्टा, कांस्टेबल अनिल कुमार, क्यूआरटी टीम के जीवन चंद्र पांडेय, बिंद्रेश्वरी राणा रहे। एसपी देवेंद्र पींचा ने बनबसा पहुंचकर चरस तस्करी के मामले का खुलासा किया।