पशु मित्रों ने सचिव से नियुक्ति की मांग उठाई
चम्पावत। आरसेटी चम्पावत से प्रशिक्षण प्राप्त पशु मित्रों ने नियुक्ति की मांग को लेकर पशुपालन और डेरी सचिव को ज्ञापन दिया। उन्होंने जल्द नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को ग्रोथ सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त पंकज कुमार आर्य के नेतृत्व में पशु मित्रों ने सचिव डॉ. बीआरसी पुरुषोत्तम को ज्ञापन देकर कहा कि आरसेटी ने पिछले साल जिले के 30 युवाओं को दो महीने का प्रशिक्षण दिया था। जिसमें पशुओं का प्राथमिक उपचार, कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण से सम्बन्धित सामान्य जानकारी पशु चिकित्सकों ने दी। इस मौके पर भूमिका पुजारी, माया पुनेठा, गिरीश सिंह फत्र्याल, सुनील सिंह फत्र्याल, मीना देवी, गिरीश ढेक, गीता माहरा, हिमांशु तिवारी, रमेश चन्द्र भट्ट, गीता पांडेय, प्रदीप पंगरिया, रवीन्द्र आर्या और गीता तिवारी मौजूद रहीं।