सतपुली में चार पदों पर एक-एक नामांकन
पौड़ी
राजकीय महाविद्यालय सतपुली में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच कर नामांकन पत्र भरे गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने भी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ अवधेश उपाध्याय ने बताया छात्रसंघ चुनाव में केवल चार पदों पर नामांकन किया किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर दिव्या बुडकोटी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर अभिषेक, कोषाध्यक्ष पर आकांशा व महासचिव पद पर दिव्या ने नामांकन किया है। इन पदों पर एक-एक ही नामांकन होने से इन पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। ये सभी प्रत्याशी एनएसयूआई के हैं। वहीं उपाध्यक्ष और सहसचिव पद पर कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।