मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन
-चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें:एसएसपी
पौड़ी
एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना, कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की समस्या सुनने के लिए एक दिन पूर्व मीटिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने पुलिस जवानों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने. अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने, अनुशासन बनाए रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने को कहा। कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले के संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाने, यातायात को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पूर्व से चलाए जा रहे अज्ञात शवों की शिनाख्त अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, थानों में दर्ज गुमशुदाओं की जल्द से जल्द तलाश करने, जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थानों में दाखिल वाहनों के निस्तारण करने, वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने महिला संबंधी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से संबंधित शिकायतों, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही करने, थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को कहा। कहा कि सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों नजर रखने व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए। एसएसपी ने बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने, शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने, ई-चालान मशीन से आँनलाईन के माध्यम से कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी आदि मौजूद रहे।