तहसील दिवस पर 24 शिकायतें दर्ज
पौड़ी।
तहसील दिवस में कुल 24 शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान फरियादियों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की शिकायतें उठाई। तहसील दिवस में जल संस्थान के अधिकारियों के नहीं आने पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की शिकायतें उठाई। इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, तहसीलदार यशबीर सिंह रावत, जिला परियोजना निदेशक संजीव राय, खंड विकास अधिकारी जशोधर प्रसाद डोभाल आदि मौजूद रहे। तहसील दिवस में जल संस्थान के अधिकारियों के नहीं आने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। जिला परियोजना निदेशक संजीव राय ने सभी अधिकारियों को समस्याएं जल्द हल करने के निर्देश दिए।