उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विशाल आगरी ने कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखण्ड को किया गौरवान्वित

देहरादून

हिसार हरियाणा में संपन्न हुई सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विशाल आगरी ने कांस्य पदक हासिल कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हिसार हरियाणा में बीते दिनों संपन्न हुई सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ही एक मात्र कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी मुक्केबाजों के लिए सहायता उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है इसके लिए सरकार को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि हिसार हरियाणा में बीते दिनों संपन्न हुई सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, रेलवे, पंचााब, सर्विसेज सहित अन्य राज्यों के मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की ओर से उन्होंने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विशाल आगरी के कोच आशीष कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार खेलों को बढावा दे रही है और नई खेल नीति राज्य में लागू कर दी गई है तथा उसी के मददेनजर मुक्केबाजों को भी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने की जरूरत है और इसके लिए सरकार को आगे आना होगा। इस अवसर पर अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित थे।