उत्तर प्रदेश

30 करोड़ 29 लाख के अवैध उत्खनन का प्रकरण

उज्जैन,

जिले के महिदपुर रोड निवासी कांग्रेस एवं निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ चुके दिनेश जैन पर सहायक खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने महिदपुर रोड थाना में अवैध उत्खनन आदि की शिकातय दर्ज कराई संभवत: उज्जैन में इस तरह खनिज से जुड़े मामले में सबसे बड़े गबन में एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल 2014 में महिदपुर तहसील के ग्राम बापैया में मुरम, पत्थर का अवैध उत्खनन हुआ था (आवंटित जमीन से कई गुना ज्यादा जगह पर अवैध उत्खनन किया गया) शिकायत पर खनिज विभाग ने जांच में पाया था कि सरकार को रायल्टी एवं अन्य मामलों में करोड़ें की चपत लगी है। प्रशासन की कार्रवाई और अर्थदंड के विरुद्ध दिनेश जैन ने न्यायालय में चुनौती दी थी, परंतु वहां पर भी खदान मालिक प्रशासनिक कार्रवाई एवं अर्थदण्ड को गलत साबित नहीं कर सके। अर्थदण्ड की राशि नहीं चुकाने की दशा में अंतत: खनिज अधिकारी ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया।