बायोडीजल के नाम पर बिक रहा केमिकल?
सरदारपुर,
पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों ने वाहन चालक परेशान हैं। लेकिन कारोबारियों ने इसका भी तोड़ निकाल दिया है। इसके विकल्प के तौर पर सीएनजी एवं बायोडीजल का प्रचलन बढ़ गया। लेकिन इस बीच बायोडीजल की आड़ में अवैध तरीके से केमिकल को बेचा जा रहा है जो कि अवैध होने के कारण ही वाहनों के इंजन को खराब करने का काम कर रहा है। हाईवे के किनारे अवैध तौर पर बिना गिनती के बायोडीजल पंप खुल गये हें। सूत्र बताते हैं कि इन पंपों के संचालन से सरकार को प्रतिमाह करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। सूत्र बताते हैं यह केमिकल गुजरात से आ रहा है। जो बायोडीजल पंपों को सप्लाई हो रहा है। डीजल के विकल्प के तौर पर वाहन चालक इसका उपयोग कर रहे हैं इसकी कीमत में भी करीब 30 रुपए का बड़ा अंतर है, लेकिन ये बायोडीजल पंप वाले बायोडीजल के नाम पर केमिकल की सप्लाई कर रहे हैं जो कि वाहनों के इंजन के लिये खराब है। मुनाफे के इस ख्ेल में शासन को भी करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि इन पंपों का संचालन की अवैध तौर पर हो रहा है। कही पर डायवर्सन नहीं हुआ तो कही पर बिना अनुमति के ही ये पंप संचालित हो रहे हैं। सरदारपुर तहसील में भी हाईवे के किनारे इस प्रकार के दो पंप संचालित हो रहे हैं। वैसे बायोडीजल के नाम पर ये पंप वाले क्या बेच रहे हैं और शासन को कितना राजस्व दे रही है इसकी जांच जवाबदारों को करना चाहिये लेकिन वे आंखू मूंदे बैठे हुये हैं।