महाराज मेरा अतीत हैं और वर्तमान ज्योतिरादित्य सिंधिया
इंदौर,
दिग्विजय सिंह द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को भाई साहब की वसूली यात्रा के सवाल पर सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वैसे मैं भाई और बेटा बनना चाहता हूं। यानी भाई साहब की उपाधि मुझे मिली है। भाई तो जीवन पर्यन्त होता है। महाराज मेरा अतीत हैं, वर्तमान ज्योतिरादित्य सिंधिया है। कांग्रेस के टैलेंट ब्रेन के बारे में कहा, इसमें से टैलेंट चला गया, अब ब्रेन बचा है। मैं उन नेताओं में से नहीं हूं, जो मौका देखकर टोंचूं।