विधायक ने दिए अधिकारियों को जनसमस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश
विकासनगर
विधायक सहदेव पुंडीर ने सहसपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर तहसील प्रशासन, नगर पंचायत प्रशासन और ऊर्जा निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को सभी समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिए गए। सेलाकुई के एक होटल में आयोजित बैठक में विधायक ने सेलाकुई कस्बे में फैल रही गंदगी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कहा कि चारधाम यात्रा सीजन पर गंदगी के ढेर क्षेत्र की छवि को धूमिल करेंगे। इसके साथ ही गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरस्त करने, कूड़ा कलेक्शन वाहनों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि कस्बे में स्ट्रीट लाइट लगाई जानी जरूरी है। क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर विधायक ने ऊर्जा निगम अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र और आवासीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। तहसील प्रशासन को क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों को हटाने के कड़े निर्देश जारी किए। बैठक में मौजूद जनता ने भी अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं, जिनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह, एसडीओ विवेक गुप्ता, लेखपाल मानव चंद मुंडेपी, भगत सिंह राठौर, शूरवीर सिंह, सुखदेव फर्सवाण, हरीश बेंजवाल, अनिल गौड़, संजू, अनिल नौटियाल, मनमोहन सिंह, बलवीर गुसाई, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।