उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विश्व धरोहर सप्ताह के अंतिम दिवस अतिथि व्याख्यान आयोजित

देहरादून

प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह के अंतिम दिवस पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुश्री शिल्पा रतूड़ी, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की विज्ञान शाखा में सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट के पद पर कार्यरत हैं ने अपने व्याख्यान में पुरातत्व के विभिन्न क्षेत्र में विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुरातत्व में संरक्षण, परिरक्षण के योगदान तथा मह्त्व को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पुरातत्व के क्षेत्र में विज्ञान के द्वारा नए नए आयामों पर काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर परिसर की समन्वयक प्रोफेसर रेणु शुक्ला ने पुरातत्व सप्ताह को मानने के उद्देश्य तथा जन जागरुकता के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. निपुर, डॉ. नीना, डॉ. हेमन, डॉ. ममता, डॉ. सरिता, डॉ. संयोगिता, डा. अंजुलता, डॉ. रेखा, डॉ. सुनीति, डॉ. प्राची, डॉ अर्चना डिमरी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर हेमलता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।