चेक वापस लेकर लाखों की रकम हड़पी, चार पर केस
हरिद्वार
29.60 लाख रुपये का चेक देने के बाद साजिश कर चेक वापस लेकर रकम हड़पने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद निवासी गुलशेर ने शिकायत कर बताया कि उसने और उसके भाई गुलजार, गुलबहार व माता हसीना खातून की जमीन का हिस्सा ग्राम भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इक्कड़ में अलग-अलग जगहों पर था। भाई और माता के हिस्से की संपत्ति का सौदा 60 लाख में महबूब पुत्र यासीन निवासी ग्राम पदार्था उर्फ धनपुरा पथरी के साथ तय हुआ था। भूमि के बैनामे एक अप्रैल को महबूब ने अपने पुत्र शौकीन, मासूम, पत्नी शकीना के नाम पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार में करवाए। आरोप है कि प्रत्येक बैनामे की सर्किल कीमत 26.54 लाख थी, लेकिन प्रत्येक बैनामे की कीमत स्टाम्प ड्यूटी बचाने के लिए 20 लाख अंकित की गई। जबकि वास्तविक कीमत 15 लाख तय की गई। आरोप है कि पूर्व में 15 लाख की रकम नकद देना दिखाया, लेकिन उनको रकम नहीं दी। सभी बैनामों में शेष धनराशि 34.50 लाख की एवज में उसने पीएनबी के कई चेक दिए। अन्य किए गए बैनामे के 15 लाख का पूरा भुगतान कर दिया। माता ने उसके दिए गए चेक खाते में लगाया तो वह हस्ताक्षर न मिलने के कारण बैंक ने वापस कर दिया। आरोप है कि महबूब अपनी पत्नी व पुत्रों के साथ घर आया। झांसा दिया कि तीनों बैनामों में दिए चेक उन्हें वापस दे दें। वह खुद ही भुगतान करवा देगा। विश्वास कर चेक उसे दे दिए। आरोप है कि अब उसने करीब 29.60 लाख की रकम देने से इंकार कर दिया।
कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।