स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा
हल्द्वानी
वनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार रात रेलवे बैरियर के पास आवाजाही करने वालों की तलाशी ली। इस दौरान नदीम निवासी गफूर बस्ती के पास से 8.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी छह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई मनोज यादव, भूपेंद्र जेस्टा, अमनदीप सिंह शामिल रहे।