उत्तराखण्ड

जोगीवाला दुकानदार समिति ने कहा- विस्थापन के बाद ही हटाने देंगे दुकानें

देहरादून। जोगीवाला चौक के व्यापारियों ने दुकानें हटाने का विरोध तेज कर दिया है। व्यापारी ने चेतावनी दी कि जब तक उनको विस्थापित नहीं किया जाता है, तब तक दुकाने नहीं हटाने दी जाएगी। बुधवार को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में जोगीवाला दुकानदार समिति के संगठन मंत्री रमेश कुमार ने बताया कि जोगीवाला में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, यहां कभी सड़क चौड़ीकरण कभी, एलिवेटेड रोड, तो कभी गोल चौक बनाने की बात चल रही है। इसके लिए बार-बार पैमाइश की जा रही है, जिससे व्यापारी परेशान हैं। कुछ दिन पहले यहां एक तरफ की दुकानें ध्वस्त की गई और अब दूसरी तरफ की दुकानें ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है। कहा कि विभाग दुकानदारों को बेरोजगार करने में तुले हैं। उन्होंने मांग की है कि जब तक सभी दुकानदारों को दूसरी जगह भी विस्थापित नहीं किया जाता है,तब तक दुकाने नहीं हटाने दी जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी और सदस्य सौरभ कौशल भी मौजूद रहे।