समिति की नवनिर्वाचित कमेटी का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
रुड़की
सहकारी गन्ना विकास समिति इकाबलपुर की नव निर्वाचित प्रबंध कमेटी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। गणेशपुर स्थित कार्यालय में समिति सचिव कुलदीप तोमर ने सभापति सुंदर सिंह सैनी, उपसभापति मुकेश पंवार को शपथ दिलाई। इसके बाद सभापति ने सदस्य राजकुमार, पवन कुमार, पूनम, जुलेखा, जोध सिंह, इरफान, अतुल, राजनीश, सोहनलाल, चतर सैन को सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सहाकरी गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के सभापति सुशील राठी ने किया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. गौरव चौधरी, सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दिग्विजय सिंह, जितेंद्र सिंह नागर, वीरेश प्रताप सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, लोकेंद्र सिंह लांबा, अजय कुमार खंडेलवाल, मनोज सैनी, सुरेंद्र पनियाला, राजेश सैनी, जयभगवान सैनी, देशपाल रोड़, प्रशांत पोसवाल, आदि मौजूद रहे।