एआरटीओ ने किए दो वाहन सीज
जसपुर
जसपुर में अनाधिकृत ड्राईविंग प्रशिक्षण सेंटर केे नाम पर चल रहे दो वाहनों को एआरटीओ ने सीज कर दिया। इससे अन्य अनाधिकृत ट्रेनिंग सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। एआरटीओ असित कुमार झा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातर शिकायत मिल रही थी कि जसपुर क्षेत्र में अनाधिकृत ड्राईविंग प्रशिक्षण सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसे पकड़ने के लिए सूत मिल चौकी के पास अभियान चलाया गया। वाहन चेक करने पर मालूम हुआ कि दोनों वाहनों में डबल ब्रेक एवं कलच लगाये गये तथा घरेलू गैस सिलेंडर से वाहन चलाये जा रहे थे जोकि ड्राईविंग के लिए खतरनाक है। एआरटीओ ने बताया कि पूछताछ में मालूम हुआ कि जसपुर निवासी हाजी इरशाद अहमद द्वारा जसपुर क्षेत्र में अनाधिकृत तरीके से एबीसी कार ड्राईविंग प्रशिक्षण सेंटर संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अभिलेख बिना संचालित पाए जाने पर दोनों वाहनों को सीज किया गया है। भविष्य में फिर से संलित करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतानी दी गई है। एआरटीओ ने बताया कि क्षेत्र में काशीपुर से सिर्फ दो लोगों ने ही ड्राईविंग प्रशिक्षण सेंटर के लिए विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराया।