पूर्व सैनिकों की बैठक नौ दिसम्बर को
हल्द्वानी
पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखंड की बैठक नौ दिसम्बर को होगी। संगठन अध्यक्ष सेनि. डिप्टी कमांडेंट दरवान सिंह बोहरा ने बताया कि संगठन कार्यालय में होने वाली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में शामिल रहने के लिए रविवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री को निमंत्रण दिया गया। मनोहर सिंह नेगी, रूप सिंह बिष्ट, हीरा सिंह दर्याल, रविन्द्र पडालिया, दलीप सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।