बैंक कर्मचारी नेता का स्वागत किया
रुड़की
भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी यूनियन के उप महासचिव विशाल गुप्ता का बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों ने स्वागत किया। कर्मचारियों ने ढोल बाजे के साथ उनका रुड़की शाखा में प्रवेश कराया। कैनरा बैंक यूनियन के नेता मन्नू माकिन भी मौजूद रहे। बैक कर्मचारी संगठन के संयोजक अनिल अग्निहोत्री ने कहा कि यूनियन की बागडोर विशाल गुप्ता के मजबूत हाथो में सौंप रहे हैं। स्वागत करने वालों में सुरेंद्र शर्मा, ब्रिज मोहन शर्मा, अंकित, रीतू, अभय ज्योति, इन्द्रा त्यागी, नीतू, सुनी, जुगल, मीनाक्षी, श्यामवीर, आनन्द, शुक्रपाल, राजेश, संजय, तरुण, अविनाश, जितेंद्र, कमल, नीरज, जैसिंह, प्रमोद, नितिन, इंदू, संगीता, वीके गुप्ता, अश्वनी, एपी सिंह, ओमपाल, अमरनाथ, तीरथपाल आदि शामिल रहे।