उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चार पर शांतिभंग में कार्रवाई

रुड़की

घाड़ क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपस में झगड़ा कर रहे चार लोगों का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया है। झिडियानग्रंट में एक ग्रामीण के घर पर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने की सूचना पुलिस को मिली। आकाश उर्फ गोलू का शांति भंग में चालान कर दिया गया। एक अन्य मामले में लाखा व ताहिर निवासी झिडियानग्रंट व इब्राहिमपुर मसाही रजत निवासी इब्राहिमपुर का शांति भंग में चालन किया गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि विवाद करने पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।