उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सीएमओ ने किया अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

रुड़की

सिविल अस्ताल में फैब्रिकेटेड वार्ड बनाने वाली एजेंसी को सीएमओ ने नोटिस जारी किया है। सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। नए बेडों को दिवाली के आसपास खोलने की तैयारी चल रही है। कोविड की दूसरी लहर में सरकारी अस्पताल में बेड कम पड़ने के बाद नए बेड बनाने को मंजूरी मिली थी। सिविल अस्पताल के मुख्य भवन की क्षत पर फैब्रिकेटेड वार्ड बनाया जा रहा है। इसमें चालीस बेड बनाए जाने हैं। फैब्रिकेटेड वार्ड बनाए जाने का काम करीब तीन माह से चल रहा है लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की व्यवस्थाओं का उन्होंने निरीक्षण किया। सीएमएस और अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। सीएमओ ने बताया कि फैब्रिकेटेड वार्ड बनाने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है।