उत्तराखण्ड

मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की

हरिद्वार। उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की। संघ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। संघ के प्रदेश मंडलीय महामंत्री प्रमोद पंत ने बताया कि संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर लंबित चली आ रही मांगों को पूरा करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कलेक्ट्रेट ढांचे का पुनगर्ठन, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल संवर्ग से नायब तहसीलदार के 10 फीसदी पदों पर पदोन्नति,कलेक्ट्रेट को मिनी सचिवालय का दर्जा दिलाने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को तहसील का लिंक अधिकारी घोषित करने आदि मांग पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर खफा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री नवल किशोर शर्मा और संघ के हरिद्वार जिलाध्यक्ष नवीन मोहन शर्मा मौजूद रहे।