ईमानदारी की मिसाल पेश कर छात्रा ने खोया पर्स लौटाया
चम्पावत
कक्षा छह की छात्रा ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर बाजार में मिला पर्स पुलिस के सुपुर्द कर दिया। छात्रा की ईमानदारी पर क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है। एसओ मनीष खत्री ने बताया बीते 13 जनवरी को सोनम सामंत पुत्री होशियार सिह सामंत निवासी तल्ली चांदमारी को मीना बाजार में एक पर्स गिरा मिला। जिसे उन्होंने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को हिमांशी जनौटी पुत्री सुंदर सिह जनौटी निवासी पालड़ी, बागेश्वर का पता मिला। जिसे उसके गांव में सूचना देकर 1500 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि कागजात सहित पर्स के सुपुर्द किया।