उत्तराखण्डखेलमुख्य समाचार

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 36 वीं वाहनी लोहाघाट प्रथम

चम्पावत

आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में सेक्टर स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। जिसमें सेक्टर स्तरीय चार टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 36वी वाहिनी लोहाघाट और सातवीं वाहिनी मिर्थी ने बाजी मारी। समापन प्रतियोगिता का शुभारंभ उपसेनानी बरेन्दर सिंह ने किया। उन्होंने ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक बताया। प्रतियोगिता में तृतीय वाहिनी बरेली,सातवीं वाहिनी मिर्थी,14वी वाहिनी पिथौरागढ़, 36वीं वाहिनी लोहाघाट के हिमवीर जवानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 36वीं वाहिनी लोहाघाट ने पहला और सातवीं वाहिनी मिर्थी दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सेनानी और उप सेनानी संजय तिवारी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक सेनानी उत्तम राम,ज्योति रंजन, निरीक्षक गोपाल वर्मा, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।