उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मौन पालन से सुधरेगी ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति: डीएचओ

चम्पावत

डीएचओ टीएन पांडेय ने कहा कि मौन पालन से ग्रामीण आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से मौन पालन करने की अपील की। सिप्टी में चल रहे सात दिनी प्रशिक्षण शिविर में डीएचओ ने ग्रामीणों को जानकारी दी। सीएम धामी ने चम्पावत विधान सभा के सिप्टी को मधुग्राम बनाने की घोषणा की है। इसके लिए यहां के ग्रामीणों को वैज्ञानिक तरीके से मौन पालन आदि की जानकारी दी जानी है। इसी क्रम में सिप्टी बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति में क्षेत्र के 100 किसानों को मौन पालन का सात दिनी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देने के लिए पूना, देहरादून, पंतनगर और ज्योलीकोट से विशेषज्ञों को बुलाया गया है। डीएचओ ने बताया कि सिप्टी के अलावा श्यामलाताल में मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को मौन बॉक्स और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। केंद्रीय मधु अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र पूना से आई विशेषज्ञ के लक्ष्मी राव, पंतनगर से आए वैज्ञानिक डॉ.हाशीम, देहराहन से आए हेमवती नंदन व दीपक प्रकाश और ज्योलीकोट से आए हरीश दुगडिया प्रशिक्षण दे रहे हैं।