उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नाली निर्माण का शिलान्यास

 

हरिद्वार(

)। ज्वालापुर विधायक ई. रवि बहादुर ने ग्राम दादुपुर गोविंदपुर की सोना विहार( शिव विहार) में नाली निर्माण का शुभारंभ किया। पिछले कई सालों से पानी की निकास न होने के कारण जल भराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसे आने जाने वाले लोगों को गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ता था। इस मौके पर ज्ञान सिंह सैनी, अशोक कुमार शर्मा, पदम, मास्टर सचिन, मनोज, राकेश कुमार, सुखबीर, सुभाष, अमित, नवीन और विकास आदि शामिल रहे।