उत्तराखण्ड

डीडीए के खिलाफ संषर्घ समिति का हल्ला बोल 

अल्मोड़ा

पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति मुखर हो गई है। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द शासनादेश जारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनदी दी।
समिति के संयोजक और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि संघर्ष समिति पिछले पांच वर्षों से लगातार डीडीए को समाप्त करने की मांग को लेकर संघर्षरत है। पूर्व में सरकार ने डीडीए समाप्ति के स्थगन को लेकर बात कही थी, लेकिन अब तक मामले में शासनादेश जारी नहीं किया गया है। इससे जनता असमंजस की स्थिति में है। कहा कि जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता, तब तक जनता अपने भवन निर्माण की मानचित्र स्वीकृति के लिए नगरपालिका जाये या प्राधिकरण यह भी प्रदेश सरकार ने स्पष्ट करना चाहिए।