राज्य सरकार सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई से कराये जांचः लालचंद शर्मा
देहरादून
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न भर्तियों में हो रहे घोटालों पर उत्तराखंड राज्य की जनता ने बहुत आशा और विश्वास के साथ भाजपा को भारी बहुमत के साथ डबल इंजन का तोहफा दिया था। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती घोटालों की राज्य सरकार सीबीआई से जांच कराये। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार मुहैया कराना तो दूर जिन सरकारी पदों पर अभी तक भर्तियां की भी गई है उनमें भारी भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वीपीडीओ एवं अन्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रुपए लेकर पेपर लीक कर नौकरियां बेचने का मामला राज्य के सरकारी विभागों की भर्तियों में भारी भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि राज्य के सहकारिता विभाग में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार एवं अनियमित्ता तथा भाई भतीजावाद की पहले ही पोल खुल चुकी है। सहकारी बैंकों में 61 पदों पर हुई भर्तियों में बैंक अध्यक्ष, सचिव तथा अधिकारियों पर मिलीभगत कर अपने रिश्तेदारों चहेतोे को रेवड़ी बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वयं भाजपा सरकार में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद व ज्वालापुर से तत्कालीन भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिख कर अवगत कराया कि सहकारिता बैंक भर्ती के नाम पर करोड़ों वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा में हुए घोटाले के खुलासे के बाद सबसे पहले जिस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है उसी कंपनी से जुड़ा है जिस कंपनी द्वारा इसी वर्ष विधानसभा चुनावों से पहले विधानसभा सचिवालय के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी । उन्होंने कहा कि इन सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच किये जाने की जरूरत है।