मनोरंजन

पलक तिवारी ने माँ को दिया पूरा श्रेय

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है। वह अपनी अपकमिंग बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘रोजीः द सैफरन चैप्टर’ को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले इस न्यू कमर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर मां और पिता राजा चौधरी और करियर से जुड़ी तमाम बातें की। पलक ने बताया कि वह अपनी लाइफ में जो कुछ भी हैं वह अपनी मां की वजह से हैं लेकिन अपने करियर के लिए वह नहीं चाहती कि श्वेता उसकी चिंता करे। यह इसलिए क्योंकि वह खुद अपना करियर बनना चाहती हैं वो अपने दम पर। हालांकि वह अपने मां के बिना कुछ सोचती हैं। इसके आगे एक सवाल का जवाब देते हुए पलक ने कहा, ‘मैंने यह भी महसूस किया है कि शादी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि उस व्यक्ति के साथ कुछ गलत है, तो बेहतर है कि उसे उसी समय छोड़ दिया जाए। पिता राजा चौधरी के रवैये से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पलक ने बताया कि उनके पिता अब शांत हैं और वे अपनी बॉन्डिग को “शुरुआत से” बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा- “हमारे लिए एक नई शुरुआत” थी जबकि लोग उनसे ‘एक आदर्श पिता-पुत्री की जोड़ी बनने की उम्मीद करते हैं’, लेकिन यह उस तरह से काम नहीं करता है। लाइफ में कई बार मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है। हमने एक-दूसरे के साथ हमेशा अलग-अलग समय बिताया है क्योंकि उन दिनों वे अपनी आपसी कलह से निपट रहे थे और मैं बड़ी हो रही थी।” आपको बता दें कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी 1998 में शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के एक साल बाद दोनों ने बेटी पलक तिवारी का स्वागत किया था। हाालंकि साल 2007 में श्वेता-राजा का तलाक हो गया। तलाक के बाद उनकी बेटी हमेशा श्वेता के साथ रही। राजा से अलग होने के बाद 2013 में अभिनेत्री ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की जिससे उनका एक बेटा रेयांश है। हालांकि उनकी दूसरी शादी भी टूट चुकी है।